चेटीचंड के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रम स्थगित

चेटीचंड के उपलक्ष में होने वाले  कार्यक्रम स्थगित


 


 अजमेर /  पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं और स्कूलों के आपसी सहयोग से चेटीचंड महापर्व के शुभ अवसर पर अजमेर में छठी बार 15 मार्च से आरम्भ 16 दिवसीय महोत्सव के आगामी सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये है। इस सम्बंध में  एक आपातकालीन बैठक स्वामी कॉम्पलेक्स पर आयोजित की गई, जिसमें कोराना वायरस से होने वाली  सक्रमण  की रोकथाम के लिये समाज की  सभी समितियों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आज के बाद होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष कवलप्रकाश किशनानी ने की महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि  जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आपात बैठक आयोजित की गई थी जिसमें समिति के प्रतिनिधि सम्मिलित हुये।


 


जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी को बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया जिसे विभिन्न समितियों के प्रतिनिधियों ने सहमति जताई। सरंक्षक गिरधर तेजवाणी ने बताया कि सभी की राय थी कि विभिन्न  कालोनियों में झूलेलाल मंदिरों में 25 मार्च को हवन व पूजा प्रार्थना की जाए, जिससे कोरोना वायरस समाप्त होकर वातावरण शुद्ध होवे । सोमवार को जेपी नगर नाका मदार मंदिर के कार्यक्रम में भी हवन किया गया था। अध्यक्ष कवलप्रकाश किशनानी ने कहा कि समाज ने यह फैसला राष्ट्रहित व जनहित में लिया है। समाज एक जागरूक समाज है और जिला प्रशासन को पूरा सहयोग करेगें इस बैठक में कोषाध्यक्ष हरी चंदनाणी, उपाध्यक्ष-राधाकिशन आहूजा, जी.डी. वृंदाणी, जगदीश अबिचंदाणी, रमेश टिलवाणी, तुलसी सोनी, प्रकाश मूलचंदाणी, जोधा टेकचंदाणी, मंत्री-हरीश केवलरामाणी, महेश टेकचंदाणी, प्रचार मंत्री-प्रकाश जेठरा, महेश मूलचंदाणी, हरीश खेमाणी, रमेश एच. लालवाणी, दीपक साधवाणी, हरिराम कोडवाणी, राजकुमार तुल्सियाणी, भवानी थदाणी, कुमार लालवाणी, मुकेश आहूजा, गिरीश लालवाणी, किशोर  टेकवानी, सोना धनवाणी आदि उपस्थित थे। " alt="" aria-hidden="true" />